Vishnodutt Vishnoi, Rajgarh Thanadik of Sadulpur Tehsil Headquarters in Churu District of Rajasthan committed suicide by hanging himself. After which there was a stir in the police atmosphere. The cause of suicide is yet to be ascertained. At the same time, the case of Rajgarh Police Officer Vishnudatta Bishnoi committing suicide is now taking political color. Nagaur MP and Ralopa Convenor Hanuman Beniwal tweeted in the case and demanded a CBI inquiry into the incident.
राजस्थान के चूरू जिले की सादुलपुर तहसील मुख्यालय के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के आत्महत्या करने का मामला अब राजनीतिक रंग लेता नज़र आ रहा है. मामले में नागौर सांसद और रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए घटना की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है
#Rajastan #SHOSuicide # ChuruPolice